प्रखण्ड स्तर पर उपलब्ध ऑकडों के अनुसार अगस्त माह में कुल 16484 बुखार पिडितों का मलेरिया जॉच किया गया। जिसमें कुल 9 मलेरिया संक्रमित मरीज मिले। उक्त ऑकडों में निजि अस्पताल एवं जॉच घर का भी ऑकडें शामिल किया गया है। वर्तमान में कोडरमा शहरी क्षेत्र में डेंगू सर्विलांस का कार्य निरंतर किया जा रहा है।