मांझी खड्ड से लगभग 30 वर्षीय पुरुष का अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया, शव की लंबाई 5 फुट 6 इंच बताई गई है और दुर्गंध से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कुछ दिन पुराना है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। थाना प्रभारी उद्यम सिंह राजपूत के अनुसार, शव को 72 घंटे तक पहचान के लिए रखा जाएगा।