पांचू में स्थित खेत में बने कमरे से चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पांचू थाने में बंधाला निवासी हरचंद राम पुत्र मालूराम बिश्नोई ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी नोखा निवासी जसराज पुत्र रावत राम और कैलाश पुत्र जसाराम ने उसके खेत में बने कमरे में घुसकर लाइट प्लेट, एक ढोल 200 लीटर, एक ढोल 100 लीटर तथा दो टोपिया, एक स्टील का फा