छर्रा में गणेश चतुर्थी पर बच्चों ने भजनों पर दी प्रस्तुति, दर्शकों ने तालिया की गढ़गढ़ाहट से सहारा बता दे कि जनपद अलीगढ़ के नगर पंचायत छर्रा के छोटे विवेकानंद वाली गली में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में बाल कलाकारों के द्वारा भजनों पर शानदार प्रस्तुति दी गई छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा गणेश पार्वती राधा कृष्ण अघोरी तांडव स्वरूप रख प्रस्तुति दी गई