गुरुवार को 3:00 बजे दिन में झारखंड विद्युत निगम लिमिटेड रांची के पत्रांक 255/APT के आलोक में विद्युत ऊर्जा चोरी रोकथाम हेतु छापेमारी दल गठन कर एक अभियान चलाया गया। जिसमें बिषाहा पंचायत अंतर्गत चरका घाट और ग्राम निवासी मदन राणा को 440 वोल्ट के एल टी तार में टोका लगाकर विद्युत की चोरी साक्ष्य के आधार पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता कंचन टुडू के द्वारा पथरगामा थ