विद्या भारती जनजाति समिति राजस्थान द्वारा संचालित चित्र कूट धाम राजपुर में अभिभावक सम्मेलन सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि गोविंद कुमार विधा भारती राजस्थान क्षेत्र संगठन मंत्री, विशिष्ट अतिथि-l प्रभु लाल कटारा अध्यक्ष विधा भारती, आमंत्रित अतिथि प्रेमनाथ कटारा विभाग संघ चालक, किरिट पंड्या खण्ड संघ चालक, महीपाल महाराज, कांति महाराज रहें ।