मंगलवार को दोपहर 1:00के करीब जौनसार बावर के विभिन्न देवस्थानों पर महासू देवता का जागड़ा प्रारंभ हो चुका है। हनोल में आज अखंड ज्योति प्रज्वलित हो चुकी है। रात्रि में लगभग 20 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है जो रात्रि में देव जागरण कर महासू महाराज की स्तुति करेंगे। आध्यात्मिक दृष्टि से जौनसार बावर में जागडे का विशेष महत्व है। विशेषकर हनोल, थैना,