नहटौर क्षेत्र के गांव मलकपुर में शुक्रवार की सांय करीब 5:15 बजे मलिक अहमद की पुत्री मलिका घर के पास ही सड़क पर बंधे बकरे के पास खड़ी हुई थी। अचानक गुलदार आया और बकरे को उठाकर ले गया।मृत अवस्था में कुछ दूरी पर बकरे का शव मिला। गुलदार के हमले को लेकर ग्रामीण में दहशत का माहौल बना हुआ है।उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़वाए जाने की मांग की है।