झाँसी में हो रही भारी बारिश के चलते जहरीले जीव जन्तु भी बाहर आने लगे हैं आपको बता दे झाँसी शहर की नंदू कॉलोनी में महेंद्र राजपूत के घर पर सीढ़ियों के नीचे जहरीला गोय जीव निकल आया। घर के लोगों ने जब उसे देखा तो वह डर गए और तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दी नेवले से बड़ा नजर आने वाले इस जीव को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया वीडियो हुआ वायरल