मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना के अंतर्गत श्रम विभाग द्वारा 300 लाभार्थियों को 25-25 हजार रुपए की एफ.डी. फ़िरोजाबाद क्लब में सोमवार दोपहर दो बजे क़रीबन वितरित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक ने किया। सदर विधायक ने बताया कि जिन मजदूर परिवारों का रजिस्ट्रेशन लेबर कोर्ट (श्रम विभाग) में है और जिनके घर बेटी का जन्म हुआ है, उन परिवारों को यह लाभ मिला।