मिल एरिया थानाक्षेत्र के,सारस चौराहे से,अमेठी के जायस व गौरीगंज के लिए इस रोड पर,अवैध रूप से ट्रैफिक नियमों को ताख पर,सीएनजी ऑटो चालकों द्वारा ठूस ठूंस कर सवारिया ले जाने व उनपर सामान ढोने का वीडियो वायरल हुआ है।ट्रैफिक सिओ ने बताया है।कि मामले की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी,रोडवेज बस चालक और प्राइवेट चालकों द्वारा पुलिस से शिकायत भी की गई थी