थावे प्रखंड के एकडेरवा पंचायत के बगहा निज़ामत में नवनिर्मित छठ घाट का उद्घाटन सदर विधायक कुसुम देवी ने रविवार को नारियल फोड़कर किया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत छठ घाट का निर्माण लगभग 7.5 लाख की लागत से किया गया है।घाट बन जाने से महापर्व छठ के दौरान छठ व्रती को भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगी।