हनुमानगढ़ टाउन के नजदीकी गांव थेहडी गंगानी में स्थित जलघर में मृत गाय मिलने से गांव में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। दूषित पानी पीने से गांव के कई लोग बीमार हो गए हैं। रविवार को दूषित सप्लाई के चलते ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया और ग्रामीणों ने मुख्य सड़क जाम कर दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों ने 10 सूत्री मांग पत्र सोपा।