सिसई प्रखण्ड क्षेत्र में बहुत ही धूमधाम से गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। सिसई मेन रोड और बसिया रोड में आकर्षक पंडाल बना हुआ है। बुधवार शाम युवा क्लब मेन रोड में संध्या आरती के समय सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे संध्या आरती में झूमते दिखे।वहीं बसिया रोड में भी भगवान सिद्धिविनायक गणेश जी का प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ किया गया।