मढ़ौरा ई किसान भवन में पीएम किसान योजना के लाभुक किसानों का केवाईसी शुरु हो चुका है। इस संबंध में सोमवार की दोपहर बारह बजे प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने जानकारी दिया कि मढ़ौरा ई किसान भवन के अलावे सभी पंचायत कार्यालय में पीएम किसान योजना के लाभुकों का केवाईसी शुरु करवाया गया है और किसानों को केवाईसी अनिवार्य है।