किशनगढ़ वनपरिक्षेञ के चपनेर गांव के काकोडा के जंगल मे भालू ने किसान पर शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे हमला कर दिया भालू के हमले में प्रीतम आदिवासी पुत्र झलकन आदिवासी उम्र 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए किशनगढ़ अस्पताल लाया गया बताया गया कि किसान जंगल गया था तभी अचानक भालू ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर घायल हुआ है।