बिशुनपुर बनारी कैथोलिक चर्च में रविवार को गुमला धर्म प्रांत के धर्माअध्यक्ष स्वामी विशप डॉ लिनुस पिगंल एक्का के उपस्थिति में प्रखंड क्षेत्र के 230 बच्चें बच्चीयों ने ढृढीकरण संस्कार व 93 का प्रथम परम प्रसाद संस्कार ग्रहण किया।जंहा पूर्व विशप के अगुवाई में पवित्र मिस्सा पूजा की गयी़ विशप ने आशीर्वचन में कहा कि ईश्वर भोजन के रूप में परम प्रसाद देते हैं।