रिमार्ककेबल संस्थान ने गोगाथला में आयोजित किया करियर काउंसलिंग सेमिनार, छात्रों को मिला भविष्य की राह दिखाने का मार्गदर्शन। राजसमंद जिले के गोगाथला ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रिमार्ककेबल संस्थान ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। संस्था ने स्कूल के छात्रों के लिए एकदिवसीय करियर काउंसलिंग और स्किल डेवलपमेंट सेमिनार का आयोजन किया।