बुरहानपुर जिले के ग्राम नयाखेड़ा में घट विसर्जन के दौरान पथराव की घटना हुई। गांव में तनाव की स्थिति बनी। पथराव की सूचना मिलने ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया। ग्रामीणों के अनुसार घट विसर्जन के लिए नयाखेड़ा से दर्यापुर स्थित ताप्ती नदी जा रहे थे तभी अज्ञात आसामाजिक तत्वों ने पथराव किया। प्रतिमा पर पथराव पर हिन्दू संगठन ने कहा कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो।