बाबुल्दा पंचायत में झूला झूलनी ग्यारस का पर्व इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास और परंपरागत धूमधाम के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम के रूप में मनाया गया। ग्राम को दुल्हन की तरह सजाया गया और भक्तिभाव से ग्रामवासियों व बाहर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने उत्सव में सहभागिता की। ग्राम के श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर, चारभुजा नाथ मंदिर और श्रीराम मंदिर के देव विमान सायं 4 बजे निकले।