चोरौत स्थित सूरी धर्मशाला में सोमवार को 4 बजे दिन में भाकपा की एक दिवसीय अंचल सम्मेलन कामरेड रामबृक्ष दास की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कामरेड जय प्रकाश राय ने कहा कि अब ओ समय आ गया है कि इस डबल इंजन के झूठे, फरेबी जो जनता को सिर्फ ठगने के अलावे कुछ नही किया उसे बदलने का समय आ गया है।