बारिश एवं गंगा के कटान से हस्तिनापुर खादर के गांव में खतरा मंडराने लगा है। इसी खतरे से प्रभावित होकर बस्तौरा नारंग के ग्रामीणों ने अपने आप को सुरक्षित करने के लिए पलायन शुरू कर दिया है। मंगलवार को हस्तिनापुर खादर में पहुंचे 3:00 बजे अधिकारियों ने भी स्थिति का जायजा लिया। वही ग्रामीणों का कहना है कि गांव के चारों ओर पानी है रास्ते दिखने बंद हो गए है।