चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अमर बाउरी ने रविवार को राज्य सरकार पर तंज कसा है।समय लगभग साढ़े बारह बजे सोशल के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि पलामू जिले के लेस्लीगंज के लोटवा कामलकेडिया गाँव में एक गरीब दंपति ने अपने जिगर के टुकड़े नवजात शिशु को महज़ 50,000 रुपये में बेच दिया।कारण यह था कि न खाना, न इलाज, न घर – परिवार भूमिहीन और आवासहीन।