हसनपुर नगर के मेन बाजार स्थित अंबेडकर पार्क के नजदीक प्राचीन मंदिर में एकादस प्रतिमाएं विराजमान होकर दिव्यता की शक्तियों का संचार करती प्रतीत होती हैं। जहां मंदिर पुजारी पंडित कुलदीप जी बताते हैं कि सर्वप्रथम मां काली, दुर्गा माता, तिरुपति बालाजी, कुबेर देव, मां लक्ष्मी, विष्णु भगवान राधा रानी श्री कृष्ण भगवान संतोषी माता सरस्वती माता भैरव बाबा विराजमान है।