एकंगरसराय में बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए युवक की पटना लेजाने के दौरान गुरुवार की सुबह 6 बजे मौत हो गई। मृतक जहानाबाद जिले के घोषि थाना क्षेत्र के चुकनपुर गांव निवासी नागेश्वर प्रसाद का पुत्र मनीष कुमार है। परिवार के लोगो ने वताया अपने गांव से बाइक पर सवार होकर वहन के यहां जारहा था उसी दौरान एकंगरसराय में अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया।