Download Now Banner

This browser does not support the video element.

ऊना: जिला में ऊना पुलिस ने 510 वाहनों के काटे चालान, वसूला ₹68,200 का जुर्माना

Una, Una | Sep 13, 2025
ऊना पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर 510 वाहनों के चालान किए जिनमें बिना नंबर प्लेट के 5 टिप्पर व 1 ट्रक शामिल रहा। मौके पर 104 मामलों का निपटारा कर 68,200 रुपये जुर्माना वसूला गया। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर 6 लोगों से 600 रुपये जुर्माना लिया गया। पुलिस चौकी जोल क्षेत्र में अवैध खनन में पकड़ा गया वाहन अदालत भेजा गया है।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us