ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के डाहु पकड़िया गांव में 2 अगस्त शनिवार की संध्या 6:00 बजे सपना कुमारी की मौत सांप के काटने से हो गई।सपना कुमारी घर में लेटी थी।तभी उसे सांप ने काट लिया।स्वजनों द्वारा उसे चिकित्सक के यहां शिवनारायणपुर ले जाया गया।लेकिन रास्ते में मृत्यु हो गई।सपना कुमारी मध्य विद्यालय कुरपट्टी में कक्षा 8 में पढ़ती थी।सपना कुमारी के पिता मजदूर हैं