खुसरूपुर थाना क्षेत्र के बैकटपुर रजवाड़ा गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक को बेरहमी से पिटाई कर दिया है। जिसका इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई है। रविवार की रात्रि करीब 9:00 बजे जैसे ही मृतक श्याम बाबू गोप के पुत्र रवि कुमार का शव गांव पहुंचा गुस्साए लोगों ने बैकटपुर गांव के पास सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया।