निजी चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हरीकृष्ण गंजीर ने संघ द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों के बारे में जानकारी दी, उन्होंने कहा कि वर्तमान में रक्तदाता मार्गदर्शीका पुस्तक का जिला प्रशासन द्वारा सराहा गया है, उन्होंने संघ की मजबूती के लिए सभी को एकजुट रहकर कार्य करने के लिए अपील किया तथा स्थानीय स्तर पर समाज हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।