बरेला थानां अंतर्गत संस्कार नगर तिलहरी में रहने वाली नेहा मलिक के सूने मकान का ताला तोड़ते हुए अज्ञात चोरों ने रविवार सोमवार की मध्यरात्रि 1 से 5 बजे के बीच घर मे घुसकर अलमारी से लाखों रु के जेवर हार,3 कंगन,2 पायल, व अन्य समान चोरी कर फरार हो गए।महाराष्ट्र से आज सुबह जब नेहा और उसके परिजन घर वापस आए तो घर मे चोरी की वारदात का पता चला।पुलिस ने मामला दर्ज किया।