कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगर और नलखेड़ा में फायर स्टेशन के लिए शीघ्र ही उपयुक्त भूमि का चिन्हांकन किया जाए। उन्होंने कहा कि अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम और त्वरित राहत व्यवस्था के लिए दोनों स्थानों पर फायर स्टेशन की स्थापना जरूरी है।