अमरोहा जनपद नगर में शिवपुराण कथा के आठवें दिन की संध्या में कथा वाचक पंडित नवीन शास्त्री नौटियाल ने बताया कि भगवान शिव जिनका न आदि है न अंत। उन्हें स्वयंभू भी कहां जाता हैं । शिव महापुराण और अन्य पुराणों के अनुसार भगवान शिव ने अधर्म का सर्वनाश करने के लिए एकादश रूद्र अवतार लिए।