शहर के अंदर गंदे पानी की निकासी के लिए बने नाले व नालियों के ऊपर वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए लोहे की जालिया लगाई गई है। इन लोहे की जालियां में जंग लगनें और कुछ भारी वाहनों के दबाव से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है। नाले व नालियां चोडी है इसलिए जाल टूट जाने से दो पहिया वाहनों,साइकिलों के पहिए फंस जाते हैं जिससे वाहन चालक हास्य का शिकार होते हैं।