गिद्धौर थाना में बुधवार को लगभग 4 बजे तक थाना दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें जमीन संबंधी और अन्य कई मामलों को लेकर आवेदन आया। इस दौरान दो जमीन संबंधी मामलों का निष्पादन किया गया। पहला मामला बारिसाखि पंचायत के रुपिन डढूआ से भेखलाल यादव बनाम बाबूलाल रविदास का था, जबकि दूसरा मामला दुवारी पंचायत के इंदरा गांव से गणेश यादव बनाम संतोष यादव का था। दोनों मामलों का थाना