म.प्र.कां. के प्रदेश अध्यक्ष जीतूं पटवारी के द्वारा एक आयोजन के दौरान कहा था।कि वर्तमान में अस्पतालों के हाल,रोजगार,शिक्षा नीति को लेकर सवाल खड़े किए है।साथ ही मिले आकड़ो को लेकर उन्हों द्वारा लाडली बहनों को लेकर भी कुछ शब्द बोले है।जिसका भाजपा के कार्यकर्ता लगातार प्रदेश भर में विरोध कर रहे है।उसी क्रम में घंटा घर चौराहा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध।