अमरोहा जनपद के हसनपुर नगर स्थित श्री झारखंड महादेव शिवाला मंदिर परिसर के समीप आयोजित श्री शिव महामंडल रामलीला समिति के तत्वाधान में बीती रात श्री राम बनवास की हृदय विदारक लीला का मंचन किया गया। इस भावपूर्ण प्रस्तुति को देखकर पंडाल में मौजूद सैकड़ों भक्तों की आँखें नम हो गईं,।