मईल क्षेत्र के डेहरी के रहने वाले राजन पाल ने रविवार की दोपहर 1बजे थाना सलेमपुर पर सूचना दी गयी कि शनिवार की शाम में करीब 04.3बजे बबलू ठाकुर व उसके अन्य साथियों द्वारा पुरानी रंजिश में उसके साथ नदावर घाट पर मारपीट हुए मोबाइल व 500रुपये छीन लिये। थाना सलेमपुर पर मुकदमा दर्ज कर चारों लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया ASP दक्षिणी रविवार की शाम 6:00बजे जानकारी दी।