जानकारी शनिवार दोपहर 2 बजे मिली कस्बाथाना में संतान सप्तमी के अवसर पर महिलाओं ने अपने बच्चों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखा, भगवान शिव तथा माता पार्वती की पूजा-अर्चना की। इस दिन महिलाएं सुबह से ही मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना में जुटी रहीं। महिलाओं ने व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती से अपने बच्चों की सुख-समृद्धि और लंबी उम्र की कामना की।