पारसोला कस्बे के रातीखया गांव में एक दुरभाग्यपूर्ण घटना घटी। घटना में18 वर्षीय धूली पुत्री हरदारा मीणा मोबाइल चार्ज करते समय धमाके के बाद करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। वही मोबाइल चार्जर पुरी तरह फत गया। परिजन घायल अवस्था में उसे पारसोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है।