प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश कपूर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा हिमाचल की जनता के साथ अभिभावक की तरह खड़े हुए हैं और उन्होंने प्रदेश सरकार को भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही उन्हें अतिरिक्त मदद भी जारी की जाएगी। प्रदेश सरकार के द्वारा जो भी नुकसान की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। इस आधार पर सभी परिवारों की मदद की जाएगी।