डीएसपी बावल श्री सुरेन्द्र श्योराण ने अपनी टीम सहित वीरवार को गांव टाकडी व बालावास जाट का ग्रामीण भ्रमण किया तथा ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी व जल्द ही समाधान का आश्सन दिया। इस दौरान बावल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार भी मौजूद रहें।इस अवसर पर डीएसपी बावल श्री सुरेन्द्र श्योराण ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि क्षेत्र में कानून