तेतारपुर पंचायत में बुधवार की सुबह 10:30 बजे महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने अपनी— अपनी समस्याएं एवं आकांक्षाएं रखीं। इस क्रम में जीविका से जुड़े अधिकारी एवं कर्मियों ने दर्जनों महिलाओं को सरकार प्रायोजित लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही इन योजनाओं से लाभ उठाने की अपील की।