भीमसेन पुत्र गंगाराम व कुन्नू पुत्र महिपाल निवासी ग्राम निजरा थाना बिसौली बिसौली किसी काम से आए थे। वापस लौटते बक्त बाईक सवार बिसौली नगर के करीब बिल्सी रोड पर स्थित कुढोली गांव के मलेया वाले बाबा मंदिर के पास रोड किनारे खड़े थे तभी बुधवार को 8 बजे करीब पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार दोनों लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की हुई मौत एक युवक हुआ घायल।