बेरमो प्रखंड अंतर्गत सीसीएल कथारा वाॅशरी परियोजना में बंद लोकल सेल शुरू करने को लेकर गुरुवार को प्रबंधन से कोयला मजदूर संघ मिले है।समय लगभग साढ़े तीन बजे बताया गया की विस्थापित हस्त लदनी कोयला मजदूर संघ ने परियोजना पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार से परियोजना कार्यालय में बैठक कर बंद लोकल सेल में आ रही समस्याओं से अवगत कराया,विस्थापित हस्त लदनी कोयला मजदूर।