फतेहपुर जनपद के बिंदकी क्षेत्र के हरदौली में मंगलवार को दिन में 3 बजे समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू पहुंचे। वह हरदौली गांव के उस घर के पास पहुंचे जहा पर एक दिन पहले मुकेश बाजपेई का घर ढ़ह गया था। जिसमें मुकेश बाजपेई उनकी मां माधुरी देवी तथा पत्नी रन्नो देवी की मौत हो गई थी। पुत्री कामिनी, क्षमा, प्रकाशनी पुत्र प्रखर घायल हुए थे।