अपनी गायकी की लोहा मनवा चुकी अपूर्वा प्रियदर्शी ने सुना सुना समा ऐसे जाऊ मैं कहाँ समझाऊं मैं कहां, तेरी संग प्यार में नहीं तोडना सहित अन्य गाना गाई। बॉलीवुड सिंगर कुणाल गांजावाला ने भीगे होंठ तेरे, यारों को मैंने, दिल कह रहा है, तेरे बिन, दिल न दिया, तुमसे यूं मिलेंगे, बेबसी दर्द का आलम सहित अन्य नेल गाना जगाकर लोगो को तालियां बजाने पर मजबूर किया।