सोनीपत शहर के डबल स्टोरी क्षेत्र में हुई बरसात के बाद एक बार फिर जलभराव की समस्या गहरा गई। क्षेत्रवासियों ने बताया कि बरसाती पानी सड़कों से होते हुए मकानों के अंदर घुसने लगा, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम प्रशासन को कई बार शिकायत की, लेकिन मौके पर कोई कर्मचारी पानी निकासी के लिए नहीं पहुंचा।