भीलवाड़ा नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने मंगलवार को ऑटो से ले जाए जा रहे 120 किलो पॉलिथीन बैग जब्त कर 21 सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया है। खास बात यह है कि यह पॉलिथीन बेग अहमदाबाद से वीडियो कोच बस के जरिए भीलवाड़ा लाए गए थे। जिन्हें शहर में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था।