बैंकॉक में आयोजित एशियन U-22 बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर लौटी सिसाना गांव की बेटी रीतिका दहिया का रविवार को गांव में भव्य स्वागत हुआ।बैंकॉक में हुई इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में रीतिका ने महिला हैवीवेट वर्ग (80 किग्रा से ऊपर) में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह भारत का इस चैंपियनशिप में एकमात्र स्वर्ण पदक था, जिसने उनकी जीत को और भी खास बना दि