महासमुंद जिला सावन माह में शिवभक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा है। जिले के ग्राम बम्हनी से हर साल सावन में कांवरियों की टोली बम्हनी से पवित्र जल भरकर प्रसिद्ध तीर्थस्थल सिरपुर स्थित भगवान शिव के मंदिर में जलाभिषेक के लिए पैदल यात्रा पर निकलती है। यह यात्रा लगभग 50 से 55 किलोमीटर की होती है, जिसे श्रद्धालु पूरी श्रद्धा, अनुशासन और भक्ति भाव से तय करते हैं।